पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते

Pnb Ghotala In Hindi

पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते

1. नीरव मोदी दो बड़ी डायमंड कंपनियों के मालिक हैं. एक का नाम फायरस्टार डायमंड कंपनी है, और दूसरी नीरव मोदी डायमंड कंपनी है| उनके देश-विदेश में कई बड़े स्टोर हैं| उनकी कंपनी अरबों का कारोबार करती है| यही नहीं 2017 में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में 84वें सबसे अमीर भारतीय है| तो आइये जानते है, पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते:

पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते
पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते

 

2.चार बड़ी आभूषण कंपनियां गीतांजलि, गिन्नी, नक्षत्र और नीरव मोदी जांच के घेरे में है | सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उनकी विभिन्न बैंकों से सांठगाठ और धन के अंतिम इस्तेमाल की जांच कर रहे हैं| इन कंपनियों से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है|

3.दस दिन से भी कम के समय में यह बैंक धोखाधड़ी का दूसरा मामला सामने आया है | पांच फरवरी को सीबीआई ने अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्नी, भाई और एक व्यापारिक भागीदार के खिलाफ वर्ष 2017 में पीएनबी के साथ 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था|

पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते
पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की दस बड़ी बाते

4.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुई 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है। यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है।

5.पीएनबी की शिकायत पर सीबीआई ने मोदी, उनके भाई निशाल, पत्नी एमी और मेहुल चिनूभाई चौकसी ने बैंक अधिकारियों के साथ साजिश में बैंक के साथ धोखाधड़ी करने और उसके गलत तरीके से नुकसान पहुंचने का केस दर्ज किया है|

6.पीएनबी ने माना है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से कुछ खातेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ये घपला किया गया है। बैंक का ये भी कहना है कि इस लेनदेन के आधार पर ऐसा लगता है कि दूसरे बैंकों ने भी विदेश में भी इन ग्राहकों को एडवांस दिए हैं, यानी दूसरे बैंकों पर भी इसका असर पड़ सकता है| ये खबर ऐसे समय आई है कि जब भारत का बैंकिंग सेक्टर एक संकट से पहले ही गुज़र रहा है|

7. वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को इस मामले से जुड़ी या इस प्रकार की घटनाओं के संबंध में इस सप्ताह के अंत तक रिपोर्ट देने को कहा है|इसके अलावा इसी सप्ताह रोटोमैक पेन बनानी वाली कंपनी के तरफ से भी बैंक का एक लोन रकम न चुकाने कि बात सामने आयी है| जिससे वित मनत्रालय में एक नये सर दर्द कि शुरुयात  माना जा रहा है| क्यों कि पहले ही सरकार एक पर एक बैंक डिफ़ॉल्ट होने से विपछ कि निशाने पर है|

8.वर्ष 2015 में बैंक आफ बड़ौदा में भी दिल्ली के दो कारोबारियों द्वारा 6,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था| इस बैंक डिफ़ॉल्ट के बाद किंगफ़िशर के मालिक विजय माल्ल्या ने विभिन्न बैंक का नौ हजार करोड़ का डिफ़ॉल्ट करने के बाद इंग्लैंड चला गया| जिसके कारण सरकार लगातार विपछ के निशाने पर रहा है|

9.वित्त मंत्रालय ने पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को खारिज किया और कहा कि यह मामला ‘नियंत्रण के बाहर’ नहीं है और इस बारे में उचित कार्रवाई की जा रही है|

10.नीरव बड़े डायमंड कारोबारी हैं| नीरव मोदी बैंक को चिट्ठी लिखकर पैसे चुकाने की बात कही है| उन्‍होंने कहा है कि उनकी फ़ायरस्टार डायमंड कंपनी की कुल कीमत 6,435 करोड़ है और वह उससे बैंक का पैसा चुका देंगे |

Leave a Comment

11 + 19 =