‘एंड्रॉयड’ के साथ ‘एंड्रॉयड वन’ स्मार्टफोन

Difference Between Android And Android One In Hindi

एंड्रॉयडके साथ एंड्रॉयड वनस्मार्टफोन

रोज़मर्रा की जिन्दगी में स्मार्टफोन अहम हिस्सा बन चुका है. एक स्मार्टफोन हमारे लिए कितना जरूरी है ये भी हम बखूबी जानते है.  लेकिन कई बार स्मार्टफोन और इससे जुड़े कई टेक्निकल टर्म हैं,  जिनके बारे में हमें कुछ ख़ास पता नही होता है. इन्ही में एक टर्म है, एंड्रॉयड. भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन के दौर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

बीते कुछ समय से बाजार में ‘एंड्रॉयड’ के साथ ‘एंड्रॉयड वन’ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है. आईये जानते है, किस तरह से एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन अलग है एंड्रॉयड स्मार्टफोन  से और आखिर क्या अंतर है, इन दोनों के बीच…आखिर क्या है ये Android One.

Difference Between Android And Android One In Hindi

एंड्रॉयड और एंड्रॉयड वन के बीच सबसे बड़ा अंतर

एंड्रॉयड और एंड्रॉयड वन के बीच सबसे बड़ा अंतर है, एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. जबकि एंड्रॉयड वन एक स्टैण्डर्ड है. जो इस एंड्रॉयड सिस्टम पर लागू होता है. आसान शब्दों में हम इसे ऐसे समझ एंड्रॉयड वन एक तरह से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक हिस्सा है.

इसे भी पढ़े

WOMEN SAFETY APP, आपातकालीन समय में उपयोग किया जा सकता

2014 में गूगल ने पहली बार एंड्रॉयड वन लॉन्च किया था

2014 में गूगल ने पहली बार एंड्रॉयड वन लॉन्च किया था. 2014 में सुंदर पिचई ने एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में एंड्रॉयड वन प्लेटफार्म को लॉन्च किया था. जिसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स फ्रेंडली बेहतरीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ बजट रेंज में स्मार्टफोन प्रोवाइड कराना था.

इसे भी पढ़े

Difference Between Android And Android One In Hindi

भारत में एंड्रॉयड वन डिवाइस बनाने वाली कंपनिया

भारत में एंड्रॉयड वन डिवाइस बनाने वाली कंपनियों में माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस शामिल थी. जिन्होंने करीब 6000 रुपए रेंज में स्मार्टफोन पेश किए थे. भारत के स्मार्टफोन बाजार को ध्यान में रखते हुए, गूगल ने एंड्रॉयड वन प्लेटफार्म पेश किया है. भारत में शियोमी ने सितम्बर 2017, में अपने पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A1 लॉन्च किया था.

ANDROID AND ANDROID ONE
ANDROID AND ANDROID ONE

Difference Between Android And Android One In Hindi

अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

वहीं एंड्रॉयड की बात की जाए तो यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. भारत के स्मार्टफोन बाजार में ज्यादातर स्मार्टफोन में एंड्रॉयड इस्तेमाल किया जाता है. इसके आलावा एप्पल का आईओएस और विंडोज़ मोबाइल दो अन्य जाने-माने एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है.

एंड्रॉयड मोबाइल की एक खास बात और है कि यह एक ओपन सोर्स है, जिसे आसानी से हासिल कर अपने सुविधा के अनुसार बदलाव किए जा सकते है. इसी कारण से 71% मोबाइल का डेवलपर एंड्रॉयड सिस्टम का इस्तेमाल करते है.

Difference Between Android And Android One In Hindi

एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन बजट रेंज कैसे होते है

एंड्रॉयड वन मुख्यतौर पर उन यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं. एंड्रॉयड वन में किए जाने सभी तरह के अपडेट गूगल द्वारा किए जाते हैं. गूगल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के लिए रिफररेन्स हार्डवेयर डिजाइन करता है, जिससे मैन्युफैक्चरर कम्पनी को सिर्फ स्मार्टफोन बनान पड़े, इससे के फोन रिसर्च और डेवलपमेंट के खर्च में कटौती होती है. फाइनल प्रोडक्ट के दाम में कमी आती है. इस वजह से एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन बजट रेंज के स्मार्टफोन में बेहतर साबित होते हैं.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

5 × 3 =