गया का यह स्कूल अनूठा है, एक बच्चे के लिये दो शिक्षक आते है

गया का यह स्कूल अनूठा है, एक बच्चे के लिये दो शिक्षक आते है

गया से लगभग 20 किलोमीटर दूर खिजरसराय प्रखंड में  स्टेट हाई वे के किनारे एक गांव है मनसा बिगहा। इस गांव में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जिसमें हर रोज सिर्फ तीन छात्र, एक पहली क्लास की छात्रा जाह्नवी और चौथी क्लास के ऋषि और शशि ही पढ़ने के लिए आते हैं। इन तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक भी स्कूल पहुंचते हैं।

अनूठा है स्कूल, यहां हैं सारी सुविधाएं

इतना ही नहीं, स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत रसोइया इन तीन छात्रों के लिए भोजन भी बनाती है। पहले तो मात्र एक ही छात्रा स्कूल में पढ़ने आती थी, लेकिन बहुत कहने पर अब गांव के लोगों ने दो छात्रों को भी स्कूल भेजना शुरू किया है। है ना अनोखा स्कूल, जहां एक छात्रा के लिए थे दो शिक्षक।

मनसा बिगहा का ये प्राथमिक विद्यालय अनूठा है। चार कमरों वाले स्कूल की दो मंजिली बिल्डिंग में पढ़ने आने वाले छात्र सिर्फ तीन है। स्कूल में शौचालय, चापाकल, किचन शेड के अलावा एक अतिरिक्त क्लास रूम भी है, नहीं हैं तो सिर्फ यहां पढ़ने वाले छात्र।

स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका का कहना है कि यह इस विद्यालय का दुर्भाग्य है कि यहां मात्र नौ छात्र नामांकित हैं, जिनमें से प्रथम वर्ग में नामांकित जाह्नवी कुमारी और चौथी के शशि और ऋषि ही केवल यहां पढ़ने आते है।

unique_bihar_school_in_Mansa_bigha_Gaya
unique_bihar_school_in_Mansa_bigha_Gaya

Bihar School for one student in Gaya

ये भी जाने

चौबीस अंगुलियों वाला गया का परिवार

गया के उभरता हुआ भोजपुरी गायक केराई लाल यादव

सरकारी स्कूल नहीं पसंद है लोगों को

ऐसा नहीं है कि 35 परिवारों वाली मनसा बिगहा बस्ती के अन्य बच्चे पढ़ते नहीं हैं। अनुमंडल मुख्यालय खिजरसराय के पास होने के कारण वहां के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने चले जाते हैं, कोई सरकारी स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ने के लिए नहीं भेजना चाहता।

खिजरसराय की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी कहती हैं कि अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं भेजते हैं। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है। इस स्कूल को अन्य स्कूल में सामंजित करने का प्रस्ताव पूर्व के बी.ई.ओ. के द्वारा भी जिला मुख्यालय में दिया जा चुका है।

घर-घर जाकर शिक्षक कहते हैं

प्रियंका कुमारी कहती हैं कि इसी स्कूल में नामांकित अन्य छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें पढ़ने भेजने का अनुरोध किया जाता है, पर वे दिलचस्पी नहीं लेते हैं।

इस स्कूल में एक नियोजित शिक्षक संजय कुमार को प्रतिनियोजित किया गया हैं। हम दोनों नियमित रूप से स्कूल आते हैं और उपस्थित छात्रों को पढ़ाते हैं।

bihar_school_for_one_student_in_Gaya
bihar_school_for_one_student_in_Gaya

Bihar School for one student in Gaya

पहले एक ही छात्रा आती थी

शिक्षक संजय कुमार बताते है कि बी ई ओ के द्वारा निर्देश के बाद हमलोग गांव में रोजाना घूम कर बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें विद्यालय भेजने के किये प्रेरित करते हैं।

कुछ लोगो ने उनकी बात मान कर अब तीन छात्रों को विद्यालय भेजना शुरू कर दिया है। पहले सिर्फ एक छात्रा ही विद्यालय में पढ़ने आती थी।

पास के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं छात्र, यहां नहीं आते

वहीं पास के एक निजी मिडिल स्कूल और एक प्राइमरी स्कूल साधुनगर में क्रमशः ढाई सौ और पचहतर बच्चे पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक प्रियंका ने बताई कि गांव के लगभग सभी परिवार सम्पन्न हैं। इस गांव से खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय की दूरी महज एक कि.मी. है। ऐसे में संपन्न वर्ग के लोग अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेज देते हैं।

पूर्व में महादलित टोले से छात्र यहां पढ़ने आते थे लेकिन अब 1 किलोमीटर की परिधि में एक मध्य विद्यालय और दो प्राथमिक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावे कई निजी विद्यालय भी संचालित किये जा रहे हैं।

प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि वर्ष 2015 में भी मात्र 12 छात्र नामांकित थे। पिछले दिनों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला में पत्र लिखकर इस विद्यालय को पास के किसी दूसरे विद्यालय में सामंजन करने की मांग की थी। अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं हुई।

Bihar School for one student in Gaya

ये भी जाने

बिहार के हिल स्टेशन जो गया में स्तिथ है।

घर बैठे पैसे कमाने का पांच बेस्ट तरीके

सरकारी स्कूल में भेजने को कर रहे प्रोत्साहित

खिजरसराय के संकुल समन्वयक रंजय कुमार ने बताया कि छात्रों और उनके परिजनों को सरकारी विद्यालय में पढ़ने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गांव में घूमकर इसके लिए ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई है। ग्रामीणों ने अगले सत्र से छात्रों का नामांकन इस विद्यालय में करवाने का भरोसा भी दिया है।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये। 

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

ये भी पढ़े

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं घर बैठे पैसे कमाने का पांच बेस्ट तरीका

2024 में पैसा कमाने का एप्प (Apps) एक अच्छा विकल्प है

1 लाख प्रति महीने ऑनलाइन कमाने के तरीके

क्रेडिट कार्ड के छुपे 10 फायदे तथा नुकसान

पैसा कमाने का एप्पस एकअच्छा विकल्प है

ब्लॉगिंग करने के लिए 4 मूलभूत आवश्यकता

Ghar Bhaithe Paise Kamane Ke Tarike

डीमैट अकाउंट क्या है? डीमैट अकाउंट के 10 फायदे

Leave a Comment

6 − five =