Happy Parenting Tips In Hindi | छोटे बच्चो को ये दस चीजे घर पर ही जरुर सिखाये

Happy Parenting Tips In Hindi

पहली बार स्कूल भेजने से पहले छोटे बच्चो को ये दस चीजे घर पर ही जरुर सिखाये

Happy Parenting Tips In Hindi – हमलोग बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह के सपने बुनते हैं. उनके भविष्य के लिए उनके जन्म के साथ ही शुरू हो जाते हैं. जब वह पहली बार स्कूल जाते हैं, तो उनके माता- पिता को सुनहरा भविष्य नजर आता है. तो जरुरी है कि child education tips for parents in hindi को पूरा पढ़े.

बच्चों को स्कूल भेजने से 2-3 सप्ताह पहले से ही कुछ जरूरी बातें उनको जरुर सिखाएं. ये दस बाते उनके लिए सीखना बेहद जरूरी है.

Happy Parenting Tips For New Parents

अपना सामान को पहचानना

अपना स्कूल के सामानो को पहचानना छोटे बच्चों के लिए बेहद जरुरी है. उनके दोस्तो के चीजें बच्चो को आकर्षित करती है, जो रंग बिरंगी होती है. तो माता- पिता को चाहिये कि बच्चो को सामानो को आकर्षक रंगों में ही दे. बच्चे अपना बैग या बोतल नहीं पहचान पाते है. तो उनकी पसंद के चित्र की बोतल, टिफिन तथा बैग आदि दिलाएं. जिससे वो अपनी सामानों को स्कूल में आसानी से पहचान ले.

Child Education Tips for Parents in hindi

हाथ धोना और पोछना

छोटे बच्चों को घरों में बड़े बुजुर्ग खाना खिला देते हैं. जिससे इन्हें हाथों को साफ नहीं करनी पड़ती है, लेकिन जब अपने बच्चे को आप स्कूल भेजते हैं, तो यह काम यानी खाने का काम स्वयं करना पड़ता है. यदि घर में खाना खाने से पहले तथा बाद में हाथ धोने की आदत बच्चो में डालेंगे तो स्कूल में उन्हें ये काम करने में आसानी होगी. तो जरूरी है कि छोटे बच्चों को खाना खाने से पहले तथा बाद में हाथ धोने की आदत को सिखाएं. बच्चे यदि हाथ की साफ-सफाई रखते हैं, तो वे बीमार भी कम पड़ते हैं.

Good Parenting Tips In Hindi
Child Education Tips for Parents in hindi

Child Education Tips for Parents in hindi

कॉपी किताबों से दोस्ती

स्कूल भेजने से 2 – 3 सप्ताह पहले से ही बच्चों को किताबों तथा कॉपी के बारे में बताएं. पालक को चाहिए कि स्कूल भेजने से पहले बच्चों के साथ किताबें पढ़ें तथा उन्हें किताबों की रीडिंग डालने की आदत बनाएं. हो सके तो बच्चों के लिए कोई कहानी की किताब ले तथा उनके साथ समय बिताएं. चित्र कथा किताबें तथा तस्वीरों के माध्यम से कहानी को समझाएं. जिससे बच्चों पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव होता है. ऐसा नहीं करने पर बच्चे एक दम किताबे देखकर घबरा सकते हैं, तथा कॉपी किताब से दूरी बना सकते हैं. इस तरह से बच्चों को किताबों से दोस्ती करना सिखाया जा सकता है.

ये भी पढ़े

माता-पिता क्या करें जब बच्चे ज्यादा डिमांडिंग हो गए हैं?

बच्चों कि अलग अलग तरह कि डिमांड से आप कही परेशान तो नहीं

Child Education Tips for Parents in hindi

समय का प्रबंधन 

बच्चे अपने मन की मालिक होते हैं, तथा वे बही करते हैं, जो उनके मन में होता है. लेकिन स्कूल का समय अपना नहीं होता है. स्कूल में सभी काम समय अनुसार होता है, जैसे लंच टाइम, खेलने  का पीरियड आदि. जरूरी है कि बच्चों को घर से ही समय को मैनेज करने का तरीका सिखाएं. जैसे समय पर उठना, खेलने का टाइम, पढ़ने का टाइम, टीवी या कंप्यूटर देखने का टाइम. बच्चों को स्कूल भेजने से 2 से 3 महीना पहले से ही बच्चे को समय पर उठना सिखाएं. जिससे स्कूल आने जाने के समय उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. तो जरूरी है कि बच्चों को घर से हैं, समय को मैनेज करने का तरीका सिखाएं. यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

Child Education Tips for Parents in hindi 
Child Education Tips for Parents in hindi

Happy Parenting Tips In Hindi

बोर्ड गेम्स या पजल बनाना सिखाएं 

स्कूल में ज्यादातर समय बच्चों को बैठे रहना पड़ता है. छोटे बच्चे ज्यादातर एक ही जगह पर बैठने की आदी नहीं होते हैं. बच्चे काफी चंचल स्वभाव के होते हैं. एकदम से स्कूल में इतने लंबे समय तक बैठना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है. तो जरूरी है, कि बच्चों को एक जगह पर बैठने की आदत डालें इसके लिए बच्चो को पजल बनाना सिखाएं. कोई बोर्ड गेम इनके साथ खेले. कई तरह के इंडोर गेम भी इनके साथ खेल सकते हैं. जिससे बच्चो में बैठने की आदत में वृधि हो. कैरम बोर्ड, शतरंज आदि ऐसे गेम है, जिसे बैठकर इनके साथ खेल सकते हैं. पजल बनाने से इनमें मानसिक तथा बौधिक समझ में वृद्धि होती है.

बच्चों के साथ समय बिताएं

बच्चों के साथ बातचीत करना बहुत ही जरूरी होता है. आप उनसे जितना ज्यादा बातचीत करेंगे वह उतने ही आपसे बात करेंगे. यदि आप इनके साथ बात करेंगे तभी अपनी बातों को आपके साथ शेयर करने में हिचकिचाएंगे नहीं. बच्चों को स्कूल जाने के बाद स्कूल में टीचर्स की बातें सुननी पड़ती है. तो आपको यह जरूरी है कि घर में ही बच्चों को सुनने तथा बोलने की आदत डालें. जब आप बातचीत करेंगे तभी वे स्कूल में सारी गतिविधियों को आपसे शेयर करेंगे तथा वे अपनी कठिनाइयों को आपके साथ शेयर करेंगे.

Happy Parenting Tips In Hindi

वाशरूम फ्रेंडली

छोटे बच्चों के साथ यह सबसे बड़ा चैलेंज होता है. छोटे बच्चे अक्सर अनजान व्यक्ति के सामने बाथरूम जाने के बारे में कहना या पूछना उनके लिये काफी मुश्किल होता है. घर पर तो वे वाशरूम आसानी से चले जाते हैं, क्योंकि घर पर किसी से पूछने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन स्कूल में जाने के बाद इसके लिए उन्हें टीचर्स की परमिशन लेनी पड़ती है, जो छोटे बच्चों के लिए बड़ा टास्क होता है. छोटे बच्चों को ये जरूरी है, कि स्कूल में कैसे टीचर्स से वाशरूम जाने के लिए कैसे पूछा जाए, इन बातो को घर से ही सिखाएं.

Happy Parenting Tips In Hindi

नकारात्मक शब्दों से बच्चे

बच्चों को किसी बात के लिए ना कहना आज से ही बंद कर दें . कोई भी गलत काम करने पर उस काम के लिए डांटना बंद कर दें. नहीं तो इस से बच्चों में हीन भावना की शुरूआत हो जाती है. तो जरूरी है, कि बच्चों को पर किए गए काम को पहले प्रोत्साहित करें तथा बाद में किये गए गलती को उन्हें प्यार से बताये. इससे बच्चों में सकारात्मक विकास होती है.

Happy Parenting Tips In Hindi

बच्चों को डांटने से बचें

अक्सर हम बच्चों पर अपनी खींच निकालते हैं. यह अच्छी बात नहीं है. जरूरी है, कि बच्चों को किसी गलत काम के लिए डांटने से बचें. उनके द्वारा किए गए गलत कामों को पहले आप उन्हें बताएं और इसको कैसे किया जाए उन्हें समझाएं.

Happy Parenting Tips In Hindi

सही तथा गलत चीजों को पहचान बताएं

अक्सर बच्चे अपने पर हुए गलत चीजों को समझ नहीं पाते हैं, तो जरूरी है कि उन्हें इन चीजों के बारे में बताये. जैसे कि अन्य बड़ो बच्चो द्वारा रैंगिंग या बड़ो द्वारा गलत नजरिये से उन्हें छूना.

हमें आशा है कि 

Happy Parenting Tips In Hindi , आर्टिकल आप लोगों के लिए फायदेमंद होगा ?

यदि आपको यह आर्टिकल आप लोगों के लिए फायदेमंद लगा हो तो केवल आप कमेंट में yes लिख दे।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

4 thoughts on “Happy Parenting Tips In Hindi | छोटे बच्चो को ये दस चीजे घर पर ही जरुर सिखाये”

Leave a Comment

four × four =