Dinesh Lal Yadav Nirahua Wife Name
निरहुआ दिनेश लाल यादव कि रील और रियल वाइफ, कौन
दिनेश लाल भोजपुरी के जाने माने कलाकार हैं. दिनेश लाल अपने कैरियर की शुरुआत बिरहा गायन से शुरू किया और उन्होंने बहुत सारे स्टेज शो किया. इनके बड़े भाई विजय लाल यादव भी एक कलाकार हैं. वो भी बिरहा गायन करते है.
दिनेश लाल यादव जी का जन्म 2 फरवरी 1979 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था. वो बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे. दिनेश लाल यादव जी को हर मोड़ पर अपने माता-पिता का साथ मिला.
पत्नी कौन है दिनेश लाल यादव
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं। वे कभी-कभार अपने गांव आते हैं। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) उनकी पत्नी नहीं है। Dinesh Lal Yadav की पत्नी का नाम मंशा देवी है। निरहुआ की शादी साल 2000 में ही हो गई थी।
निरहुआ की रियल वाइफ मंशा देवी है न कि आम्रपाली दुबे। लेकिन लोग अक्सर आम्रपाली दुबे और पाखी हेगड़े को ही निरहुआ की पत्नी मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दिनेश लाल यादव को निरहुआ के नाम से भी उनके प्रशंसक जानते हैं। निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी है।
दिनेश लाल यादव का पत्नी का नाम मनसा देवी है।
ये भी पढ़े
खेसारी लाल यादव ने क्या कह दिया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बबाल हो गया
खेसारी लाल यादव की असली पत्नी कौन?
दिनेश लाल के बारे में ये भी पढ़े
निरहुआ को सर पर हरमोनियम ढोलक लेकर क्यों आना पड़ा
दिनेश लाल यादव निरहुआ कैसे बन गए, जाने पुरी सच्चाई
कहाँ से मायूस होकर लौटना पड़ा था
दिनेश लाल यादव तथा पाखी हेगड़े का जोड़ी
दिनेश लाल का कैरियर की शुरुआत 2009 में भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से हुआ था. इस फिल्म में इनकी साथी कलाकार पाखी हेगड़े थी. पाखी हेगड़े इंडिया के एक जाने-माने फिल्म एक्ट्रेस है. इन्होंने बहुत सारे हिंदी फिल्में, सीरियल तथा मराठी फिल्में की हैं.
पाखी हेगड़े एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है. इनकी फिल्में आज इंडिया में सुपर डुपर हिट होती है.

ये भी पढ़े
दिनेश लाल यादव नीरहुआ का हाथ पांव क्यों कांपने लगे
निरहुआ को सर पर हरमोनियम लेकर क्यों आना पड़ा
पाखी हेगड़े AGE एंड बायो
पाखी हेगड़े का जन्म मुंबई में 5 मार्च 1985 को हुआ था. इनकी हॉबी मैगजीन पढ़ना तथा मूवी देखना है. इन्होंने अपने माता पिता के कहने पर फिल्में ज्वाइन की और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गयी. भोजपुरी फिल्मों में काफी ज्यादा एक्टिव है, और बहुत सारे भोजपुरी फिल्में की है. इनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है. इनकी बॉडी का मेजरमेंट 36- 27- 36 है, तथा वजन 58 kg है.

दिनेश लाल यादव कि रील और रियल वाइफ आखिर है, कौन
दिनेश लाल यादव मूवी और पाखी हेगड़े मूवी
पाखी हेगड़े मूवी लिस्ट – पाखी हेगड़े ने कैरियर की शुरुआत सीरियल करके शुरू किया था. इन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल Main Banungi Miss India डेली सोप से अपनी एक्टिंग कि शुरुआत की. इन्होने इस रोल में काफी ज्यादा ख्याति पायी. इसके बाद इनका भोजपुरी फिल्में सुपर डुपर हिट रही और उनके साथी कलाकारो के साथ इनका बहुत ही अच्छा तालमेल रहा.
इनकी जोड़ी भोजपुरी के जाने माने कलाकार दिनेश लाल के साथ बहुत ही अच्छा रहा. पाखी हेगड़े ने बहुत सारे भोजपुरी फिल्में की जिसमें भैएया हमार दयावान, परमवीर पशुराम और गंगा जमुना सरस्वती प्रमुख फिल्मे है. “गंगा देवी” भोजपुरी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी पाखी हेगड़े ने काम किया है. इस फिल्म में इनका लीडिंग रोल था.

इन फिल्मो में दोनों ने साथ काम किया
- निरहुआ रिक्शावाला
- सात सहेलिया
- प्रतिज्ञा
- गंगा जमुना सरस्वती
TULU CINEMOTSAVA AWARDS 2015
पाखी हेगड़े ने मराठी फिल्म भी कि है, जिसका नाम “सत ना गत” है. इस फिल्म में इनके साथी कलाकार सयाजी शिंदे तथा मशहुर फिल्म डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे. इन्होने एक टुलू फिल्म Bangarda Kural कि है.
इस फिल्म के लिए इन्हें Red FM Tulu Film Award 2014 – Best Actress तथा Tulu Cinemotsava Awards 2015 – Best Actress दिया गया था.

दिनेश लाल निरुहुआ भोजपुरी मूवीज
दिनेश लाल निरुहुआ भोजपुरी मूवीज– दिनेश लाल जी “निरुहुआ” बहुत सारे भोजपुरी फिल्म की है. प्रतिज्ञा, सात सहेलियां, एक दूजे के लिए, निरहुआ रिक्शावाला फिल्में प्रमुख हैं. 2015 दिनेश लाल यादव के लिए बहुत ही अच्छा साल हुआ.
इस साल इनके बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्मे आयी, जो सुपर डुपर हिट रही. 2015 में जो फिल्में आई वो है पटना से पाकिस्तान, जिगरवाला, निरहुआ रिक्शावाला टू, राजा बाबू तथा गुलामी जो काफी सुपर डुपर हिट रही है.
निरुहुआ ने बिग बॉस-6 में भी भाग लिया
दिनेश लाल निरुहुआ 2012 में बिग बॉस 6 में भी भाग लिया था. उन्होंने डांस संग्राम में होस्ट के रूप में हिस्सा.
दिनेश लाल “निरुहुआ” हॉबी

दिनेश लाल जी की हाइट 5 फीट 6 इंच है. इनका वजन 65 किलो है. भोजपुरी के साथी कलाकारों से इनकी हाइट कम है, लेकिन इन्होने हाइट को कभी भी अपने फ़िल्मी कैरियर में रोड़ा नहीं बनने दिया.
इनकी सारे फिल्मे सुपर डुपर हिट रहा है. इनका फेवरेट फूड लिट्टी चोखा है. जो बिहार का वर्ल्ड फेमस डिश है.
क्रेडिट कार्ड के छुपे 10 फायदे तथा नुकसान
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
भाई मजा आ गया पढ़कर। जय हो भोजपुरियां इंडस्ट्री
बहुत बढ़िया. निरहुआ का नया फिलम बताइए कौन सा है
Каким образом выбрать красноватую
икру?
как отличить подлинную красноватую икру
ото фальшивки
New Multifunction Waterproof Backpack
The best ever SUPER Backpack: Charging/Large capacity storage