निरहुआ को सर पर हरमोनिया तथा ढोलक लेकर क्यों आना पड़ा था
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वे नए-नए थे तो वह दूर-दूर तक बिरहा गायन के प्रोग्राम देने के लिए जाते थे. दिनेश लाल यादव निरहुआ बताते हैं कि उनकी उस समय इतनी माली हालत अच्छी नहीं थी. उनके जेब में इतने कम पैसे होते थे कि कभी-कभार उन्हें पैदल ही आना पड़ता था.
भाड़ा देने के बाद दिनेश लाल के जेब में पैसे नहीं बचते थे
अपने पुराने दिन याद करते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ बताते हैं कि लोग उन्हें गाने बजाने के लिए बुलाते थे, तो वे दूर-दूर तक इसके लिए जाते थे, जाते समय तो अपने पैसे का गाड़ी भाड़े का पैसा दे देते थे. भाड़ा देने के बाद उनके जेब में पैसे नहीं बचते थे.
जिस प्रोग्राम को करने जाते, सोचते थे कि आने के लिए तो पैसे उन्हें मिल ही जाएंगे. क्योंकि जहां गए थे प्रोग्राम करने आयोजनकर्ता तो उन्हें पेमेंट करेगा ही. इसी सोच के वह जाते थे.
ये भी पढ़े
दिनेश लाल यादव नीरहुआ का हाथ पांव क्यों कांपने लगे
निरहुआ कैसे बन गए दिनेश लाल यादव , जाने पुरी सच्चाई
दिनेश लाल यादव कि रील और रियल वाइफ आखिर है, कौन
दिनेश लाल तथा आम्रपाली दुबे का एक गाना
पैदल ही हरमोनियम ढोलक को उठा कर लाना पड़ता
पूरी रात रात भर प्रोग्राम करने के बाद आयोजनकर्ता उन्हें पैसे नहीं देते थे. जिसके कारण उन्हें कई बार पैदल ही अपने हरमोनियम ढोलक को अपने सर पर उठा कर लाना पड़ता था. क्योंकि आयोजनकर्ता उन्हें पेमेंट नहीं करते थे.
आयोजनकर्ता के भरोसे वह वहां जाते थे. आने के क्रम में उन्हें भाड़े के रूप में सारा पैसा खर्च हो जाता था, और वापस जाने के लिए उनके जेब में कुछ भी नहीं बचते थे और ऊपर से उन्हें आयोजनकर्ता रात भर प्रोग्राम करने के बाद भी उन्हें मेहनताना नहीं दिया जाता था.
तुमसे मिलने के लिए एक दिन वे तरसें
इसे दिनेश लाल यादव निरहुआ कई बार अपने गायन बादन छोड़ने की बात उनके दिमाग में आया था. तब उनके पिता जी ने धाढ़स देते हुए कहा था कि इस काम को मत छोड़ो और तुम कुछ ऐसा करो जो तुम्हें आज लोग जो नेगलेट कर रहे हैं, तुमसे मिलने के लिए एक दिन वे तरसें.
दिनेश लाल यादव निरहुआ को यह बात अंदर दिल में बैठ गई और उन्होंने गायन वादन की कला को अगले मुकाम पर ले जाने की कोशिश में लग गए.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.