Go Gas Elite Cylinder Lo Aa Gaya Blast Proof Gas Cylinders

Go Gas Elite Cylinder

लो आ गया ब्लास्ट प्रूफ गैस सिलिंडर, अब नहीं होगा कोई सिलिंडर ब्लास्ट

अब खाना बनाते वक्त एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने या विस्फोट की घटना बीते दिनों की बात होगी। सिलेंडर में आग न लगे और उन्हें ब्लास्ट प्रूफ बनाया जा सके इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी ने नया तरीका निकाला है। प्राइवेट फर्म ‘गो गैस इलाइट‘ ने ऐसे गैस सिलेंडर्स लॉन्च किए हैं, जो कि 100 फीसदी ब्लास्ट प्रूफ हैं। कंपनी ने इसे कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड और टाइम टेक्नॉप्लास्ट के सहयोग से बनाया है। मंगलवार को मुंबई में इनकी लॉन्चिंग हुई।

Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder launching
Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder launching

पारंपरिक सिलेंडर की तुलना में कहीं ज्यादा आसान है

कॉन्फिडेंस ने एलपीजी सिलेंडर अब नए मॉडल में भी पेश किए हैं। इस तरह के सिलेंडर न केवल वजन में हल्के हैं बल्कि इनमें आग लगने की आशंका नहीं है। कॉन्फिडेंस कंपनी का दावा है कि इन्हें एक-जगह से दूसरी जगह ले जाना भी पारंपरिक सिलेंडर की तुलना में कहीं ज्यादा आसान है। देश में करीब 22 करोड़ लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं और इसकी डिमांड 15 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder features
Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder features

ये भी पढ़े

Effects Of Radiation From माइक्रोवेव ओवन

माइक्रोवेव ओवन से निकलने वाले रेडिएशन से कैसे बचें?

Go Gas Elite Cylinder

दावे के मुताबिक ये काफी हल्के हैं

कंपनी के दावे के मुताबिक ये काफी हल्के हैं और इनमें आग नहीं लगेगी। एक बयान में कहा गया कि दो महीने पहले कुछ राज्यों में प्रयोग के तौर पर लॉन्च किया गया था जहां से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसे देश के बाकी शहरों और कस्बों में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने Go Gas Elite नाम से  ट्रांसल्यूसेंट और हल्के वजन वाले सिलेंडर बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने ये सिलेंडर 2 किलो ग्राम से लेकर 20 किलो ग्राम के वजन तक उतारें हैं। इन सिलिंडर के साइज 2 किलोग्राम, 5 किलोग्राम, 10 किलोग्राम तथा 20 किलोग्राम में उप्लब्ध है। 

Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder different sizes
Gas Cylinders Go Gas Elite Cylinder different sizes

सिलेंडर को रेजिन और कंपोजिंग लेयरिंग से बनाया गया है

कंपनी के अनुसार घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों में अक्सर विस्फोट होने की आशंका रहती है। ऐसा कई बार हुआ है जब मार्केट, घरों में इस तरह के विस्फोट हुए हैं। इन सिलेंडर को रेजिन और कंपोजिंग लेयरिंग से बनाया गया है। जो इसे कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाता है। कंपनी ने दो माह पहले यूपी में ब्लास्ट प्रूफ फ्यूचरिस्टिक एलपीजी सिलिंडर लांच किया था। इसकी कीमत भी मेटल बॉडी सिलिंडर के मुकाबले काफी कम है।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

11 − six =