खेसारी लाल यादव इतना दुखी क्यू हुये थे। जाने पुरी सच्चाई |

खेसारी लाल यादव एक नेक दिल इंसान भी है

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक सुपरस्टार होने के अलावा  एक नेक दिल इंसान भी है. आए दिन इनके बारे में अखबारों में छपती रहती है.

खेसारी लाल यादव मदद करना कभी नहीं भूलते हैं

खेसारी लाल अपने शूटिंग तथा शो के लिए यहां-वहां घूमते रहते हैं. इसी दरमियान इन्हें काफी लोग बेसहारा तथा असहाय लोग मिल जाते हैं. जिन्हें खेसारी लाल यादव मदद करना कभी नहीं भूलते हैं. खेसारी लाल मानते हैं, कि बेसहारा तथा असहाय लोग मे ही भगवान बसते हैं. बात काफी हद तक सही भी है. खेसारी लाल यादव ने जीवन में काफी गरीबी देखी है. खेसारी लाल यादव आज भी अपने गरीबी वाले दिन को नहीं भूले हैं. जो कई अपनी Facebook लाइव में भी बोल चुके हैं.

ये  भी  पढ़े

खेसारी लाल यादव की असली पत्नी कौन 

खेसारी लाल कंट्रोवर्सी में क्या कह दिया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में बबाल हो गया

इसके लिए काफी संघर्ष किया है

आज जिस मुकाम पर हैं वो, 1 दिन में नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है. संघर्ष के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

इसी भीड़ में एक बुजुर्ग तथा अपाहिज आदमी भी था

बलम जी लव यु की शूटिंग के दौरान बहुत लोग शूटिंग देखने आए हुए थे. इसी भीड़ में एक बुजुर्ग तथा अपाहिज आदमी भी था, जो कि किसी तरह से वहा पर आया था. क्योंकि उसे  खेसारी लाल यादव को नजदीक से देखना था. वह बुजुर्ग आदमी खेसारी लाल का बहुत बड़ा फैन हैं. खेसारी लाल यादव को जब भीड़ के तरफ नजर गई तो एक इस तरह के बुजुर्ग आदमी को देखकर वह उसके तरफ म्द्द करने के लिये गए तथा उस बुजुर्ग आदमी को उन्होंने मदद करके अपने पास बिठाया.

khesari lal yadav help old man
khesari lal yadav help old man

खेसारी लाल यादव को काफी दुख हुआ

खेसारी लाल यादव को जब इस बात की पता चली कि वह बुजुर्ग आदमी केवल खेसारी लाल यादव को देखने के लिए किसी तरह यहां पहुंचे हैं, तो उन्हें काफी आश्चर्य हुआ. खेसारी लाल यादव ने जब देखा कि बुजुर्ग आदमी पैर से भी लाचार है, तो उन्हें काफी दुख हुआ. जब बुजुर्ग आदमी ने यह बताया कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं है, कि मैं अपने लिए एक अपाहिज का ट्राई साइकिल खरीद सके. उन्हें खाने के लिए भी पैसे नहीं है. इस बात से खेसारी लाल काफी दुख हुये. उन्होंने तुरंत ही उनके लिए एक ट्राई साइकिल की व्यवस्था करवाया. खेसारी लाल ने उन्हें 10000  से मदद भी की ताकि उन्हें खाने पीने की दिक्कत ना हो.

भीड़ ने उन्हें तालियों से स्वागत किया

इस तरह से मदद करते हुए देख कर भीड़ ने उन्हें तालियों से स्वागत किया. इसके अलावा उपस्थित उनके शूटिंग से जुड़े सदस्यों ने भि इंन्की काफी तारीफ की. खेसारी लाल यादवजी  ने जो उन्हें ट्राई साइकिल दी तो बुजुर्ग के आंखों में आंसू  आ गए. कहां जाता है, कि असहाय तथा अनाथ लोगों में ही भगवान बसते हैं, बिल्कुल ही सही है. यदि आप किसी असहाय या अनाथ लोगों को खाना खिलाते हैं तो भगवान भी खुश होते हैं.  उस बुजुर्ग आदमी के लिए खेसारी लाल भगवान से कम नहीं थे क्योंकि उनके लिए ट्राई साइकिल के अलावा खाने- पीने के लिए भी कुछ रुपए की मदद किया था, जो उस बुजुर्ग के लिए बहुत बड़ी बात थी.

खेसारी लाल ने उस बच्चे को कुछ पैसे देकर के मदद किए थे

खेसारी लाल हमेशा इस तरह के लोगों को मदद करने में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. कुछ दिन पूर्व सिवान में एक कार्यक्रम के दौरान इसी तरह का एक वाकया हुआ था. जहां इनके शो के दौरान एक अनाथ बच्चा मिला था. जिसे खेसारी लाल ने उस बच्चे को कुछ पैसे देकर के मदद किए थे, तथा उनकी पढ़ाई के लिए उसने प्रबंध किए थे.

खेसारी लाल यादव politice

ये भी  पढ़े 

दिनेश लाल यादव कि रील और रियल वाइफ आखिर है, कौन

सुपरस्टार के अलावा इनके अंदर एक लोगों की मदद करने की भावना भी है.

तो हम कह सकते हैं कि खेसारी लाल एक सुपरस्टार के अलावा इनके अंदर एक लोगों की मदद करने की भावना भी है. आज की तारीख में शायद ही किसी में इस तरह का जुनुन मिल पाता है. आज हमारे इंडिया में बड़े-बड़े मिलेनियर है. पर मदद के नाम पर किसी को ₹1 की भी मदद नहीं करते हैं. खेसारी लाल यादव को उन्हें सुपरस्टार के साथ-साथ नेकदिल इंसान भी बनाता है.

यदि आपको यह आलेख पसंद आया है, तो जिस तरह से खेसारी लाल यादवजी ने एक बुजुर्ग आदमी को मदद की तो इस चीजों को  लोगों को पास पहुंचाना हमारा फर्ज बनता है. इसके लिए जरूरी है कि इस आर्टिकल को आप शेयर करना ना भूलें. तभी एक नेकदिल इंसान के लिए एक सच्ची डिवोशन होगा.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.