Good Parenting Tips In Hindi
माता-पिता क्या करें जब बच्चे ज्यादा डिमांडिंग हो गए हैं?
बच्चों को मनी मैनेजमेंट सिखाएं.
बच्चों के लिए माता-पिता रोल मॉडल बन सकते हैं.
बच्चों द्वारा किए जा रहे डिमांड को पहले आप ध्यान से सुने. उनके बाद ही उन पर अपना प्रक्रिया दें.पहली ही बार में बिना सोचे समझे मना ना करें.
बच्चो द्वारा किए जा रहे डिमांड को उनकी आवश्यकता है, या नहीं यह जरूर सोचें.
डिमांड की जा रही वस्तुएं की अच्छाई तथा नकारात्मक प्रभाब को बच्चों को जरुर बताएं तथा उस वस्तु की उनकी आवश्यकता है या नहीं बच्चों को प्यार से समझाएं.
किशोरों द्वारा की जाए जा रही डिमांड को तुरंत ना पूरा करें. इसे आप अपनी सुविधानुसार तथा बच्चों को आवश्यकता देखते हुए अपने विवेक का उपयोग करें.
किशोरों के दोस्तों के बारे में जानकारी जरूर रखें. उनकी दोस्ती किससे है, तथा वह कहां रहते हैं, इनकी जानकारी को हो सके तो डायरी में नोट करके रखें. उनके दोस्तों के माता पिता किस तरह के हैं, इनकी भी पूरी जानकारी रखें.
बच्चों के साथ शॉपिंग करने खुद जाएं. उन्हें शॉपिंग के लिए अकेला कभी न जाने दें. उनकी शॉपिंग में खरीदी जा रही सामानों को ध्यान रखें.
Good Parenting Tips For Parents
ये भी पढ़े
बच्चों कि अलग अलग तरह कि डिमांड से आप कही परेशान तो नहीं?
Good Parenting Tips, जिसे अपनाकर आप एक अच्छे पैरेंट्स बन सकते है
कभी भी अपनी पोजीशन से ज्यादा के शॉपिंग बच्चों को ना करने दे.
बच्चों को शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड या ATM कार्ड को जितना हो सके कम करें. हो सके तो ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग कैश में करें. इससे पैसे कि एकाउंटेबिलिटी बनी रहती है. आप अपना शॉपिंग हैबिट पर भी ध्यान दें.
बच्चों को जरूरत से ज्यादा पॉकेट मनी ना दें, जितनी उनकी जरूरत है, उतना ही पॉकेट मनी दें.
बच्चों के ऊपर अपनी पोजीशन से ज्यादा खर्च करने का कोशिश ना करे. नहीं तो यह चीजें धीरे-धीरे आदत में बदल जाती है और किशोर बच्चे और ज्यादा की डिमांड शुरू कर देते हैं.
बच्चों से कभी भी ऐसा वादा ना करें जो आपको पूरा करने में बाद में कठिनाई आए और जो आपकी पोजीशन से ज्यादा ऊपर है.
आपके लिये ये कुछ अच्छे किताबे है, जो आपके अपने बच्चों के लालन पालन में आपको मदद कर सकता है। आप इस लिंक से ये किताबे खरीदते है, तो हमें कुछ कमीशन मिलेगा जिससे इस वेबसाइट को जारी रखने हेतु मदद हो जायेगा और अधिक अच्छे अच्छे आर्टिकल्स आपको यहाँ मिलेगा तथा इससे मेरा सहयोग भी हो जायेगा। लेकिन आपको कोई एक्स्ट्रा कीमत नहीं चुकानी होगी।
Good Parenting Books in Hindi
Good Parenting Books in English
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.