New coins of twenty rupees in india

सरकार नए तरह के सिक्के जारी करने जा रही है

नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई नए नोट जारी किए। अलग-अलग रंगों में होने की वजह से इन्हें सतरंगी नोट भी कहा गया। अब सरकार नए तरह के सिक्के जारी करने जा रही है। इन नए सिक्कों का आकार कुछ ऐसा होगा जिससे दृष्टिबाधित लोगों को सिक्के पहचानने में आसानी हो। नए सिक्कों में 20 रुपये का सिक्का भी शामिल है।

20 रुपये के नए सिक्के में 12 कोण हैं

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने ये सिक्के जारी किए। पीएम ने कहा कि अपनी विशेषताओं के कारण ये सिक्के दृष्टिबाधितों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार दिव्यांग हितैषी है और ऐसी पहलों को लेकर काफी संवेदनशील है। 20 रुपये के नए सिक्के में 12 कोण हैं। बाकी सिक्कों का आकार गोल हैं।

NEW coins of twenty rupees in india
NEW coins of twenty rupees in india

20 रुपये का सिक्का 65 फीसदी तांबे का होगा

मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो 20 रुपये का सिक्का 65 फीसदी तांबे का होगा जो कि बाहरी हिस्सा होगा इसमें 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा। वहीं अंदर के हिस्से में 75 फीसदी तांबा और 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी निकेल होगा।

दृष्टिहीन लोग आसानी से सिक्के को पहचान सकें

इन सिक्कों का आकार कुछ ऐसा होगा कि दृष्टिहीन लोग आसानी से सिक्के को पहचान सकें। सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दृष्टिबाधितों के लिए और अधिक आसान बनाने के लिए सिक्कों की नई सीरीज में विभिन्न नई विशेषताओं को शामिल किया गया है। खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किए गए इन सिक्कों की तो इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे वे बिना किसी मुश्किल के इनकी पहचान कर सकें। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

twelve + 11 =