लालू यादव को पैरोल तथा किसने कहा “आई मिस यु पापा”

लालू प्रसाद यादव को पैरोल मिली तथा किसने कहा “आई मिस यु पापा”

लालू प्रसाद यादव को इस समय उनका पैरोल मंज़ूर कर लिया गया है जिससे राजद समर्थकों के लिए काफी खुशखबरी की बात है. इनकी करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है, कि लालू यादव ने कुछ दिन पूर्व ही जेल महानिरिक्षक के समक्ष पैरोल के लिए एप्लीकेशन दिया था, जो मंजूर कर ली गई है. बताते चलें कि 12 मई को लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव की पटना में शादी समारोह है. इस शादी को लेकर राजद समर्थकों में इस समय काफी जोश है. इस खबर को आते ही राजद समर्थकों का ख़ुशी दोगुनी हो गयी है.

lalu prasad yadav with tej pratap yadav
lalu prasad yadav with tej pratap yadav

ये भी पढ़े 

लालू यादव कॉमेडी के भी किंग है, इन किताबो में संकलित है.

लालू प्रसाद यादव को 5 दिन की पैरोल मिल गई

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव तथा विधायक भोला यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है,” कि हमारे नेता लालू जी का पैरोल मंज़ूर हो गया है. कल हम अपने नेता को साथ लेकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.”

lalu prasad yadav with bhola yadav
lalu prasad yadav with bhola yadav

इससे पहले लालू प्रसाद यादव को अस्थाई बेल के लिए 4 मई को सुनवाई होनी थी. लेकिन वकीलों के हड़ताल के कारण सुनवाई 11 मई तक के लिए टाल दी गई थी. जिसके कारण राजद समर्थको में मायूसी थी, लेकिन आज आयी ये खबर उनमे जोश भर दिया है. लालू प्रसाद यादव को पैरोल को लेकर उनके एक करीबी ने भी बात मानी है, कि लालू प्रसाद यादव को 5 दिन की पैरोल मिल गई . उन्होंने आगे बताया कि उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की 12 मई की शादी है, इस शादी में शरीक होने के लिए उन्हें पैरोल दी गई है. उन्होंने कहा कि किसी की भी जीवन में यह मौका एक बार ही आता है, और इस मौके पर ही इनकी पैरोल मंजूर की गई है. उन्होंने जेल पुलिस महानिरीक्षक को धन्यवाद भी दिया कि, उनका यह पैरोल मंजूर कर ली गई है.

लालू प्रसाद यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन का कीरिंग यहाँ से ख़रीदे

बिहार में राजद समर्थकों में भारी जोश है

बिहार में राजद समर्थकों में भारी जोश है. कुछ दिन पूर्व ही अपने सगाई के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर अपने पापा लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए लिखा था, कि “आई मिस यू पापा”.

लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाले के मामले में रांची जेल में सजा काट रहे हैं, लेकिन उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण रांची के रिम्स हस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनके इलाज में कोई कमी न रह जाए इसके लिए उन्हें कुछ दिन पूर्व ही  एम्स भी भेजा गया था. जहां से उन्हें दोवारा रांची के रिम्स हस्पताल में भेज दिया गया था. जहां उन्हें अभी रखा जा रहा है.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

sixteen − 8 =