चौबीस अंगुलियों वाला गया का परिवार

Twenty_Four_ungli_Wala_Family_in_Gaya_Bihar4

इसे सुनने के लिये निचे क्लिक करें

चौबीस अंगुलियों वाला गया का परिवार

गया जिले के गांव टेउसा है। वहां के कृष्णा चौधरी के परिवार में पच्चीस सदस्य है और प्रत्येक सदस्य के हाथ पाँव की अंगुलिया मिलाकर कुल चौबीस अंगुलियां हैं। ऐसा कई पीढि़यों से इस परिवार में जन्म लेने वाले सदस्यों के साथ होता आ रहा है।

गया में रहने वाले एक परिवार के सभी twenty five सदस्यों को हाथ-पैर में twenty four अंगुलियां हैं। ऐसा कई पीढि़यों से होता आ रहा है। इस कारण यह परिवार इलाके में चर्चा व कौतूहल का केंद्र है। डॉक्टर इसे आनुवांशिक बीमारी बता रहे हैं।

Twenty Four ungli Wala Family in Gaya Bihar

Twenty_Four_ungli_Wala_Family_in_Gaya_Bihar

ठंड के मौसम में भी सभी चप्पल से काम चलाते हैं

गया के टेउसा गांव के कृष्णा चौधरी (50 वर्ष) के परिवार के 24 सदस्यों को प्रत्येक हाथ-पैर में 12-12 अंगुलियां हैं। कृष्णा बताते हैं कि उनके पिता और दादा को भी हाथ-पैर मिलाकर इसी तरह twenty four अंगुलियां थीं। कृष्णा के अपने तथा पिता के भाई-बहनों का भी यही हाल है।

दैनिक मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले कृष्णा कहते हैं, मुझे अपनी अपनी अंगुलियों से कोई परेशानी नहीं। लेकिन, इस कारण बेटी की शादी करने में परेशानी आ रही है। ठंड के मौसम में भी सभी चप्पल से काम चलाते हैं, क्योंकि पैरों में छह-छह अंगुलियों के कारण जूते नहीं मिलते।”

Twenty Four ungli Wala Family in Gaya Bihar

Twenty_Four_ungli_Wala_Family_in_Gaya_Bihar2

उन्हें पढ़ने-लिखने के दौरान कलम पकड़ने में परेशानी होती है

परिवार की सबसे छोटी सदस्य मनीषा करीब एक साल की है। उसे तो अपनी बीमारी के बारे में कुछ पता नहीं, लेकिन अन्य बच्चों राजू चौधरी, पिंटू चौधरी, सन्नी चाौधरी, पवन चौधरी की माने तो उन्हें पढ़ने-लिखने के दौरान कलम पकड़ने में परेशानी होती है। बच्चे कहते हैं, कि गांव में बच्चे कभी-कभी उन्हें अंगुलियों को लेकर चिढ़ाते रहते हैं इस कारण उनके दिलों को चोट पहुँचती है।

Twenty Four ungli Wala Family in Gaya Bihar

Twenty_Four_ungli_Wala_Family_in_Gaya_Bihar3

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये। 

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

SK sinha: हेलो दोस्तों, मेरा नाम एस. के. सिन्हा है. मुझे ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग, नया टेक्निकल डेवलपमेंट, मोबाइल तथा कर्रेंट न्यूज़ के बारे में पढ़ना और लोगो को बताना पसंद है. किसी नॉलेज का सबसे अच्छा इस्तेमाल यही है की उसे सीखो और दुसरो तक पंहुचा दो. हम यह यही करेंगे. अब जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे ही इंडिया भी डिजिटल होता जा रहा है. तो हम भी कुछ सीखेंगे कुछ सिखाएगे, इंडिया को थोड़ा और डिजिटल तथा युवाओ को ससकत बनायगे.

View Comments (1)

  • result in I found exactly what I was having a look for.
    You have ended my four day long hunt! God Bless
    you man. Have a great day. Bye

Related Post

This website uses cookies.