पटना के लोगों को जल्द ही किराये पर साइकिल की सुविधा मिलेगी

पटना के लोगों को जल्द ही किराये पर साइकिल की सुविधा मिलेगी

बिहार के पटना के लोगों को जल्द ही किराये पर साइकिल की सुविधा मिलेगी. राजधानी में 14 जगहों से लोग किराये पर साइकिल लेकर सफर कर सकते हैं. इसी महीने के अंदर इस सुविधा की शुरुआत होने वाली है. एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड ने पटना नगर निगम को अरसे पहले किराये पर साइकिल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था, जिसे निगम ने मंजूरी दे दी है.

साइकिल किराये पर लेकर पटना की दूसरी जगहों पर जा सकेंगे

इसकी शुरुआत जल्द ही हो जाएगी. निगम के मुताबिक, पटना में 14 जगहों पर हाईटेक साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे. जहां से आम आदमी साइकिल किराये पर लेकर पटना की दूसरी जगहों पर जा सकेंगे. किराया भी मामूली होगा. एक घंटे के लिए एक से दो रुपये तक का किराया होगा. ये सुविधा शुरू होने के बाद पटना भी देश की राजधानी दिल्ली के बराबर खड़ा हो जाएगा.

इसे भी जाने 

सुबह खाली पेट लहसुन खाने के फायदे

मुंह की दुर्गंध कैसे कम करें

20 रुपये के नए सिक्के में 12 कोण हैं

एसजीएल लाइन इनोवेशन को नगर निगम सिर्फ जमीन उपलब्ध कराएगा

दिल्ली में भी किराये पर साइकिल चलाने की सुविधा है. निगम की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता के मुताबिक, जल्द ही ये सुविधा शुरू हो जाएगी. किराये पर साइकिल चलाने वाली कंपनी एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड को नगर निगम सिर्फ जमीन उपलब्ध कराएगा बाकी की सारी जिम्मेदारी इसी कंपनी पर होगी. दो तरह की साइकिल लोगों को किराये पर मिलेगी.

योर राइड ऑन डिमांड के नाम से एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है

एक साधारण साइकिल होंगी और दूसरी बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल. आइए जानते हैं कि राजधानी पटना के लोग किराये की साइकिल का फायदा कैसे उठाएगा एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड ने यो रोड (YOROD) यानि योर राइड ऑन डिमांड के नाम से एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है. जिस एप से आपको जुड़कर इसकी मेंबरशिप लेनी होगा मेंबरशिप दो तरह की होगी पहली रेफरल और दूसरी डायरेक्ट मेंबरशिप. साइकिल पर एक स्मार्ट लॉक लगे कोड को स्कैन करना होगा जिससे लॉक खुल जाएगा. साइकिल की सुविधा लेने वाले लोगों को ड़िपॉजिट मनी कंपनी के नाम पर जमा कराना होगा .

Rented cycles in Patna by YOROD
Rented cycles in Patna by YOROD

कुल 14 स्टैंड पहले फेज में बनाए जाएंगे

कुल 14 स्टैंड पहले फेज में बनाए जाएंगे और हर स्टैंड में 10 साइकिलें होंगी. राजधानी में गांधी मैदान पर चार जगहों पर ज्ञान भवन और होटल मौर्य के सामने,एसके मेमोरियल और आरबीआई के सामने स्टैंड होगा. पुनाईचक में ऊर्जा नगर, एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क, इको पार्क,पटना जू (गेट नंबर-02), बिहार संग्रहालय और बेली रोड पर दो जगह स्टैंड बनाए जाएंगे

 एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड के डायरेक्टर कृष्णा जी के मुताबिक, पटना यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलिजी से भी इसको लेकर बात चल रही है. कंपनी के मुताबिक,पटना में किराये पर साइकिल की सुविधा पूरी तरह सफल होगी.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे website Notification Ko Allow कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

three + seventeen =